हिमाचल: धर्मशाला में मिलीभगत से बेच दी करोड़ों की सरकारी जमीन, डीसी ने दिए जांच के आदेश

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में सरकारी भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त का बड़ा मामला सामने आया है। उपायुक्त ने इस अनियमितता की एसडीएम और तहसीलदार को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। आरोप है कि सरकारी जमीन को अवैध रूप से करोड़ों रुपये में बेचा गया। इसमें कई राजनीतिक और कारोबारी हस्तियों के नाम सामने आ सकते हैं। यह मामला धर्मशाला तहसील के तीन प्रमुख मुहालों से संबंधित है। इनमें मोहली हारां दी मौजा खनियारा, मुहाल चकवन और मुहाल ठेहड़ शामिल हैं। जांच में इन क्षेत्रों की सरकारी जमीनों की बिक्री के 35 विभिन्न इंतकाल सामने आए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: धर्मशाला में मिलीभगत से बेच दी करोड़ों की सरकारी जमीन, डीसी ने दिए जांच के आदेश #CityStates #Shimla #HpGovt #SubahSamachar