हिमाचल: कुलपति नियुक्ति को लेकर सरकार और राजभवन में टकराव की स्थिति, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

कृषि और बागवानी विवि में वीसी नियुक्ति को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और राजभवन में टकराव की स्थिति बन गई है। बीते दिनों राज्य सरकार ने राजभवन सचिवालय की ओर से कृषि और बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त करने के लिए जारी विज्ञापन नोटिस को रद्द कर दिया था। राजभवन की ओर से 12 अगस्त तक दोनों विश्वविद्यालय में कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब गुरुवार को राजभवन की ओर से आवेदन करने की तारीख को 18 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने कुछ दिन पहले रद्द किया था नियुक्ति का विज्ञापन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: कुलपति नियुक्ति को लेकर सरकार और राजभवन में टकराव की स्थिति, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpRajbhawan #SubahSamachar