Hassan Truck Incident: पीएम मोदी ने हासन हादसे पर जताया दुख, अनुग्रह राशि का एलान; नौ की मौत और 22 घायल हुए थे
कर्नाटक में हासन ट्रक हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दरअसल, बीते दिन हासन में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रक ने भीड़ को कुचल दिया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 22 घायल हो गए थे। इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि शुक्रवार रात हासन जिले के एक गांव में गणेश विसर्जन जुलूस में एक ट्रक के घुस जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए थे। घायलों में कम से कम आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना गणेश चतुर्थी समारोह के अंतिम दिन रात लगभग 8.45 बजे मोसाले होसाहल्ली गांव में हुई। ज्यादातर मृतक युवा लड़के हैं। 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए हासन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 09:00 IST
Hassan Truck Incident: पीएम मोदी ने हासन हादसे पर जताया दुख, अनुग्रह राशि का एलान; नौ की मौत और 22 घायल हुए थे #IndiaNews #National #SubahSamachar