Meerut News: ठेला व्यापारियों से मारपीट, विरोध पर ठेला पलटा

दौराला। लावड़ रोड पर रविवार रात दौराला कस्बा निवासी व्यापारियों राहुल व सतीश के साथ कस्बे के सात-आठ लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनका फल का ठेला पलट दिया और जेब में रखे 10-12 हजार रुपये छीनकर ले गए। राहुल व सतीश ने बताया कि रात के समय कस्बे के सात से आठ लोग उनके ठेले पर आए। उन्होंने नशे में गाली गलौज शुरू कर दी। दोनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। आरोपियों ने सतीश की फलों का ठेला पलट दिया। हंगामा होते देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सोमवार को थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ठेला व्यापारियों से मारपीट, विरोध पर ठेला पलटा #HandcartTradersWereAssaultedAndTheirCartsWereOverturnedInProtest. #SubahSamachar