एस्मा लागू करने के आदेश को वापस ले सरकार : गोदियाल
-कांग्रेस अध्यक्ष बोले, उपनल कर्मचारियों पर एस्मा लगाना सरकार की नाकामी का प्रमाणअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उपनल कर्मचारियों की आवाज दबाने के लिए प्रदेश सरकार ने हड़ताल करने पर एस्मा लगाने के आदेश जारी किए। जो सरकार की नाकामी का प्रमाण है। सरकार को शीघ्र ही यह आदेश वापस लेना चाहिए।गोदियाल ने कहा कि सड़कों पर आंदोलन कर रहे कर्मचारी वही हैं जो वर्षों से प्रदेश की स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्रशासनिक व तकनीकी व्यवस्थाओं को संभालते आए हैं। बिना नियमितीकरण, सुरक्षा व वेतन के उपनल कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने संवाद की जगह दमन का रास्ता चुना है। यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा सरकार अपनी नीतिगत असफलता, मानव संसाधन प्रबंधन की अक्षमता और कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशीलता को छिपाने में लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:53 IST
एस्मा लागू करने के आदेश को वापस ले सरकार : गोदियाल #GovernmentShouldWithdrawTheOrderToImplementESMA:Godiyal #SubahSamachar
