सरकार ने लंबित मुद्दों का किया समाधान : सूद

नई दिल्ली। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बुक प्रॉपर्टीज पर बिजली कनेक्शन देने के फैसले से बहुत लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार बनने के आठ, 10 महीनों के भीतर ही कई लंबित मुद्दों का समाधान किया गया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले ही रेस्टोरेंट, होटल और अन्य व्यावसायिक लाइसेंसों से जुड़ी जटिल प्रक्रियाओं की वजह से उत्पन्न समस्याओं को दूर करते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूत किया है। हाल ही में ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया, जिससे फायर का लाइसेंस रिन्यूअल सरल और पारदर्शी हो गया। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने नगर निगम की बुक्ड प्रॉपर्टीज से जुड़े मामले को खत्म कर दिया है। अब किसी भी बुक्ड प्रॉपर्टी को बिजली कनेक्शन देने से मना नहीं किया जाएगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सरकार ने लंबित मुद्दों का किया समाधान : सूद #GovernmentHasResolvedPendingIssues:Sood #SubahSamachar