Etawah News: हेल्थ एटीएम से कराएं शुगर, बीपी,हीमोग्लोबिन की जांच

फोटो 03: जिला अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन को देखते मैनेजर डॉ. निखिलेश। संवादहेल्थ एटीएम से कराएं शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच क्रासरजिला अस्पताल के हेल्प डेस्क मैनेजर कक्ष में लगाई गई मशीन संवाद न्यूज एजेंसी इटावा। जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन गुरुवार को लग गई। कमरा नंबर 25 हेल्प डेस्क कक्ष में लगी इस मशीन से मरीज 32 प्रकार की जांचें करा सकेंगे। गुरुवार को कुछ मशीनों ने जांच कराई। जिला पुरुष अस्पताल के मैनेजर डॉ.निखिलेश ने बताया हेल्थ एटीएम मशीन से ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेबल, शरीर का तापमान, वजन, लंबाई आदि की जांच होती है। जांच के लिए मरीजों को मशीन पर नाम, मोबाइल नंबर, मेल आईडी व बनवाए गए पर्चे का नंबर भरना होगा। इसके बाद जो जांच करानी हो उस पर क्लिक करना होगा। रिपोर्ट के रूप में स्लिप मिलेगी जिससे जांच के बारे में पता चल सकेगा। मरीजों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क मैनेजर मोहम्मद सगीर व आशुतोष श्रीवास्तव ओपीडी के समय तक अपने कक्ष में उपस्थित रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Health Atm Etawah Up



Etawah News: हेल्थ एटीएम से कराएं शुगर, बीपी,हीमोग्लोबिन की जांच #Health #Atm #Etawah #Up #SubahSamachar