GATE 2023 Result: BHU के दो छात्रों ने फहराया परचम, टॉप 10 में बनाई जगह, पढ़ें, सफलता की कहानी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भूभौतिकी विभाग के दो शोध छात्रों अंकित सिंह और अमृतांश राय ने फरवरी में आयोजित हुए प्रतिष्ठित आईआईटी गेट की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाकर परचम लहराया है। अंकित सिंह और अमृतांश राय दोनों भूभौतिकी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रोहताश कुमार के निर्देशन में शोध कर रहे है। अमृतांश राय सीनियर रिसर्च फेलो तो अंकित जूनियर रिसर्च फेलो है। अंकित सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले है।शुरू से ही मेधावी अंकित ने अपनी हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले आदर्श विद्यालय देवेंद्रनगर से की है। वहीं उन्होंने बीएससी और एमएसएसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से की है। उनके पिता सुभाष सिंह एक प्लाईवुड कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर है। अंकित की दो बड़ी बहनो में एक शिक्षिका तो तो दूसरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2023, 11:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GATE 2023 Result: BHU के दो छात्रों ने फहराया परचम, टॉप 10 में बनाई जगह, पढ़ें, सफलता की कहानी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsToday #Gate2023 #Gate2023Result #BhuNewsToday #BhuNewsInHindi #BhuNewsLive #SubahSamachar