Bihar Weather: बिहार में मोंथा का असर, 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; पटना समेत कई शहरों में नहीं निकली धूप

बिहार में चक्रवाती तूफान मोन्था का असर आज भी है। पटना समेत कई शहरों में धूप नहीं निकली है। ठंडी हवाएं चल रही है। अहले सुबह से ही गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। लोगों के घरों में पंखे बंद हो गए। कोसी-सीमांचल और मगध के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं औरंगाबाद, बक्सर और भागलपुर में सुबह-सुबह बारिश हुई है। पटना समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान ने आज 18 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और सुपौल जिलों के कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने के आसार हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और शिवहर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 31 अक्तूबर के पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा और मधेपुरा के एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व बिहार में गुरुवार यानी आज अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। Bihar Elections Live:बिहार के दौरे पर PM मोदी, मुजफ्फरपुर-छपरा में करेंगे जनसभाएं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न्यूनतम पारा घटकर 20 डिग्री तक चला गया राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण न्यूनतम तापमान घटकर 20 से 22 डिग्री तक चला गया। 30 और 31 अक्तूबर को उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री तक रहने के आसार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather: बिहार में मोंथा का असर, 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; पटना समेत कई शहरों में नहीं निकली धूप #CityStates #Patna #Bihar #BiharWeatherToday #MonthsCyclone #BiharWeatherNews #SubahSamachar