Jhansi: आधार के लिए सुबह से शाम तक कतार में करना पड़ रहा इंतजार, एक सेंटर पर औसतन 100 में हो पा रहा संशोधन
पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और पहले की खामियों को ठीक कराने के लिए सेंटरों पर आवेदकों की कतार लग रही है। लोग खाना-पीना छोड़ सुबह से शाम तक अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। एक सेंटर पर बमुश्किल 100 लोगों के ही आधार संबंधी कार्य हो पा रहे हैं। कई को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। आधार बनवाने और इसमें संशोधन कराने की सुविधा डाकघरों के अलावा बैंकों में दी गई है। इन दिनों झांसी के प्रधान डाकघर समेत अन्य और विकास भवन स्थित सेंटर पर आधार संबंधी कार्य के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार दोपहर में संवाद न्यूज एजेंसी ने विकास भवन और प्रधान डाकघर स्थित आधार केंद्रों की पड़ताल की। विकास भवन स्थित सेंटर पर लोगों ने बताया कि वे सेंटर खुलने से पहले ही पहुंच गए थे। आवेदकों की संख्या 200 के पार पहुंचने पर 100 लोगों को कूपन बांटे गए। 100 से अधिक लोग निराश होकर वापस चले गए, इनमें अधिकांशत: महिला और बच्चे शामिल रहे। यहां ऑपरेटर राहुल पाल ने बताया कि बच्चों के नए आधार कार्ड और पुराने में संशोधन किया जा रहा है। रोजाना 70-80 लोगों का संशोधन हो पा रहा है। जो छूट जाते हैं उन्हें अगले दिन बुलाया जाता है। प्रधान डाकघर स्थित सेंटर पर भी लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए। बताया कि सुबह में जिन लोगों को टोकन मिल जाता है, उनका तो आधार संबंधी कार्य हो जाता है, बाकी लोग घर लौट जाते हैं। ऐसे में सुबह जल्दी घर से बिना चाय पानी के निकलना पड़ता है। डाकघर के 52 तो कुल 92 सेंटर संचालित आधार संशोधन के लिए डाकघर और बैंक के साथ कुछ चुनिंदा जगहों पर सुविधा दी गई है। डाक विभाग की ओर से प्रधान डाकघर में दो, सिटी, सीपरी बाजार, प्रेमनगर शाखा में ये सेंटर संचालित हैं। मऊरानीपुर में 2, बरुआसागर, रानीपुर, गुरसराय, मोंठ, बबीना डाकघरों में भी यह सुविधा दी गई है। विकास भवन में एक सेंटर, बीएसएनएल और अन्य जगहों पर संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। यह बोले आवेदक बरुआसागर निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी, लेकिन आधार अपडेट न होने के चलते रोक दी गई। वह एक साल से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आधार संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है। जयहिंद पाल ने बताया कि उनका आधार पंजीकरण काफी पहले का है। फोटो और अन्य कुछ संशोधन कराने हैं। बीमार होने के बाद भी वह लाइन में लगे रहे। दोपहर में नंबर आने के बाद प्रक्रिया पूर्ण हो सकी। इनका है कहना डाक विभाग झांसी के प्रवर अधीक्षकवरुण मिश्रा का कहना है कि नए आवेदनों के मुकाबले संशोधन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जहां ज्यादा भीड़ है, वहां दो काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। डाक विभाग की ओर से झांसी मंडल में कुल 52 आधार संशोधन केंद्र कार्यरत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 07:46 IST
Jhansi: आधार के लिए सुबह से शाम तक कतार में करना पड़ रहा इंतजार, एक सेंटर पर औसतन 100 में हो पा रहा संशोधन #CityStates #Jhansi #AadharCard #Applicant #Line #AadharCenter #SubahSamachar
