France: पेरिस में भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, आगजनी-पथराव, जानिए क्या है मामला

फ्रांस में सरकार विरोधी उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके चलते पेरिस की सड़कों पर जगह-जगह आगजनी और पथराव, नारेबाजी देखने को मिल रही है। दरअसल सरकार के फैसले की वजह से यह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। खबर के अनुसार, फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र में दो साल का इजाफा कर दिया है। जिसे लेकर विरोध उग्र हो गया है। जानिए क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 साल कर दी है। सरकार का तर्क है कि फ्रांस के पेंशन सिस्टम को कंगाल होने से बचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके लिए फ्रांस की संसद में वोटिंग होनी थी लेकिन बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक संवैधानिक प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए संसद में बिना वोटिंग के ही नए कानून को लागू कर दिया। NEW 🚨🇫🇷 | Thousands of people are protesting in Paris against President Macrons reforms.pic.twitter.com/fTE24Pq6pCmdash; Trades Union Congress (@The_TUC) March 16, 2023 पेरिस की सड़कों पर आगजनी सरकार के इस फैसले के विरोध में पेरिस में लोग सड़कों पर उतर गए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान भारी भीड़ को जब पुलिस ने नियंत्रित करने की कोशिश की तो प्रदर्शन उग्र हो गया। इसके बाद जगह जगह पेरिस की सड़कों पर आगजनी और पथराव देखने को मिला। पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। वहीं फ्रांस की संसद में भी इस कानून का विरोध हो रहा है और कई सांसद इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन की कई वीडियों और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पुलिस ने प्रदर्शनों के चलते करीब 120 लोगों को गिरफ्तार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2023, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




France: पेरिस में भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, आगजनी-पथराव, जानिए क्या है मामला #World #International #France #EmmanuelMacron #FrancePresident #ParisProtest #SubahSamachar