कोहरे की मार: 12 घंटे तक देरी से आई लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें, यात्री परेशान

कोहरे की मार से ट्रेनों की चाल धीमी पड़ रही है। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नियमित और स्पेशल ट्रेनें रोज लेट हो रही हैं। गुरुवार को आधा दर्जन ट्रेनें देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। वहीं, रेलवे ने कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। गुरुवार को 12562 गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 12 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल आठ घंटे, 09062 बरौनी-मुंबई बांद्रा टर्मिनस स्पेशल पांच घंटे, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल आठ घंटे, 04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली स्पेशल 08:30 घंटे, 04453 मानसी-नई दिल्ली स्पेशल दस, 0449 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल सात, 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे स्पेशल नौ और 04093 पटना-हजरतगंज निजामुद्दीन स्पेशल 11 घंटे देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आई। 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक आठ दिसंबर से 23 फरवरी 2026 तक, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम नौ दिसंबर से 24 फरवरी, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक दिसंबर से 26 फरवरी, 12874 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया दो दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त है। 22857 संत्रागाछी-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक दिसंबर से दो मार्च 2026 तक, 22858 आनंद विहार टर्मिनल-संत्रागाछी दो दिसंबर तीन मार्च, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक दिसंबर 12 फरवरी तक निरस्त है। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सर्दी में कोहरे का असर ट्रेन परिचालन पर पड़ता है। रेलवे के प्रयास हैं कि ट्रेनें कम लेट हों और यात्रियों को दिक्कत न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोहरे की मार: 12 घंटे तक देरी से आई लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें, यात्री परेशान #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar