Family Man Season 3: ओटीटी पर श्रीकांत तिवारी ने फिर दी दस्तक, जानें कास्ट से लेकर रिलीज तक का सारा अपडेट
मनोज बाजपेयी की सुपरहिट सीरीज 'द फैमिली मैन' एक बार फिर दर्शकों के सामने अपने नए सीजन के साथ हाजिर होने जा रही है। राज और डीके की यह लोकप्रिय क्राइम–थ्रिलर फ्रेंचाइजी शुरुआत से ही दर्शकों की पसंदीदा रही है। अब जब सीरीज के तीसरे पार्ट की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ चुकी है, फैंस श्रीकांत तिवारी की नई जद्दोजहद जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 21 नवंबर 2025 को होगी धमाकेदार वापसी सीजन 3 की स्ट्रीमिंग 21 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहले की तरह यह सीजन भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही उपलब्ध रहेगा। लंबे इंतजार के बाद आने वाला यह सीजन कहानी को एक बिल्कुल नए और गहरे मोड़ पर ले जाने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 18:51 IST
Family Man Season 3: ओटीटी पर श्रीकांत तिवारी ने फिर दी दस्तक, जानें कास्ट से लेकर रिलीज तक का सारा अपडेट #Bollywood #Entertainment #National #FamilyMan #फैमिलीमैन #FamilyManSeason3 #फैमिलीमैनसीज़न3 #ManojBajpayee #मनोजबाजपेयी #SrikantTiwari #श्रीकांततिवारी #RajAndDk #राजऔरडीके #SubahSamachar
