Diarrhea in Varanasi: गिरधरपुर में चार डायरिया पीड़ित मिले, 15 हैंडपंप बंद कराए गए; दो की हो चुकी है मौत

वाराणसी जिले के गिरधरपुर गांव में सोमवार को डायरिया के चार नए मरीज मिले। इनमें एक साल की बच्ची भी शामिल है। सभी को नरपतपुर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यहां डायरिया से पीड़ित 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते दिनों उल्टी और दस्त के कारण दो युवतियों की मौत हो चुकी है। पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने मुताबिक नए मरीजों में जयहिंद (25), अशोक (45) और अल्का (एक) को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, शनिवार को मृतका अंतिमरा की ननद पूजा (26) जो शनिवार को अपनी भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी, दोपहर बाद बीमार पड़ गई। उसे भी सीएचसी नरपतपुर में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य टीम ने डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों की जांच की, दवाइयां वितरित कीं और लोगों को क्लोरीन और जिंक की गोलियां बांटीं। इस दौरान डॉ. संतोष कुमार, कमलसेन और दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diarrhea in Varanasi: गिरधरपुर में चार डायरिया पीड़ित मिले, 15 हैंडपंप बंद कराए गए; दो की हो चुकी है मौत #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #Diarrhea #VaranasiLatestNews #SubahSamachar