UP: हिंडन एयरपोर्ट से भरी गई पटना और काशी की उड़ान, 20 मिनट देरी से रवाना हुई फ्लाइट; 338 यात्री थे सवार

हिंडन एयरपोर्ट से गुरुवार को वाराणसी और पटना के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई। पहले दिन दोनों शहरों के लिए 338 लोगों ने उड़ान भरी। इसमें पटना के लिए 175 और वाराणसी के लिए 163 यात्री शामिल रहे। हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी की उड़ान दोपहर 01:35 पर थी लेकिन रूट क्लियरेंस न मिलने से 20 मिनट की देरी से 1:55 पर उड़ान भरी गई। वहीं, पटना के लिए दोपहर 02:25 पर उड़ान भरी गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन दोनों शहरों के लिए उड़ान शुरू की है। दोनों शहरों के लिए 180 सीटर विमान है। सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि लंबे अर्से से लोग हिंडन से पटना एवं वाराणसी के लिए उड़ान शुरू कराने की मांग कर रहे थे। पटना की उड़ान से जहां दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले करीब दस लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं वाराणसी की उड़ान शुरू होने से लोगों के लिए तीर्थ नगरी के लिए जाना आसान रहेगा। अब लोग दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने में लगने वाले समय में अब अपने शहर पहुंच जाएंगे। पटना की फ्लाइट दोपहर 01:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पर 175 यात्रियों को लेकर उतरी। वहीं इतने ही यात्रियों को लेकर 02:25 पर पटना के लिए उड़ान भरी। वहीं,वाराणसी से कुल 118 यात्री हिंडन पर उतरे जबकि 163 यात्रियों ने वाराणसी के लिए उड़ान भरी। एयर इंडिया एक्सप्रेस एक मार्च से अब तक कई शहरों के लिए हिंडन से उड़ान शुरू कर चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हिंडन एयरपोर्ट से भरी गई पटना और काशी की उड़ान, 20 मिनट देरी से रवाना हुई फ्लाइट; 338 यात्री थे सवार #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #BabatpurAirport #HindonAirport #AirIndiaExpress #SubahSamachar