UP: वाराणसी से गाजियाबाद के लिए विमान सेवा शुरू, पहले दिन 230 यात्री गए; कम होंगे पैसेंजर्स के दबाव
हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद-वाराणसी के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार से दो उड़ान सेवा शुरू की। पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के लोगों के लिए यह सबसे बड़ी सुविधा है। इस रूट पर हमेशा यात्रियों का दबाव रहेगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से सुबह में 11.05 बजे 150 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान गाजियाबाद पहुंचा और यही विमान दोपहर 1.35 बजे 130 यात्रियों को लेकर गाजियाबाद से अपराह्न 3.10 बजे वाराणसी पहुंचा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दूसरी विमान सेवा आईएक्स 1187 शाम 7.25 बजे गाजियाबाद से 170 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी और रात 9 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। यही विमान आधे घंटे बाद ही रात 9.30 बजे 80 यात्रियों को वाराणसी से गाजियाबाद के लिए रवाना हुआ। रात 11.05 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर विमान उतरा। एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि विमान में एक तरफ का किराया साढ़े तीन से चार हजार रुपये के बीच में हैं। फ्लेक्सी फेयर होने के कारण यह घटता बढ़ता रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 22:34 IST
UP: वाराणसी से गाजियाबाद के लिए विमान सेवा शुरू, पहले दिन 230 यात्री गए; कम होंगे पैसेंजर्स के दबाव #CityStates #Varanasi #HindonAirport #AirIndiaExpress #BabatpurAirport #SubahSamachar