Kangra News: दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द, अब 24 घंटे रहेंगे अलर्ट
कांगड़ा। त्योहारी सीजन और विशेष रूप से दिवाली पर्व के मद्देनजर अग्निशमन विभाग कांगड़ा ने कमर कस ली है। आग की संभावित घटनाओं से निपटने के लिए विभाग ने अपने कर्मियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। अब केवल आपातकालीन स्थिति में ही किसी कर्मचारी को अवकाश मिल सकेगा, जबकि बाकी सभी कर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।विभाग ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर में लगे लगभग 17 हाइड्रेंट का भी निरीक्षण कर लिया है। सभी हाइड्रेंट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों की ड्यूटी को भी सख्त कर दिया गया है। 21 अक्तूबर तक कर्मियों की 12-12 घंटों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है, जिससे लगातार निगरानी सुनिश्चित की जा सके।मौजूदा समय में अग्निशमन विभाग कांगड़ा में लगभग 19 कर्मचारी तैनात हैं। आग बुझाने वाली तीन गाड़ियां भी उपलब्ध हैं, जिनमें एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी शामिल है। इस समयावधि के दौरान सभी कर्मचारी केंद्रों में तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त दिवाली और उससे पहले संवेदनशील पटाखा बिक्री स्थानों पर विभाग की गाड़ियों को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा।अग्निशमन विभाग कांगड़ा के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि 21 अक्तूबर तक कर्मचारियों की छुट्टियों पर पूरी तरह रोक है। दिवाली त्योहार पर आग लगने की घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है। उपकरणों और वाहनों को दुरुस्त करने के साथ ही हाइड्रेंटों की जांच भी की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 19:02 IST
Kangra News: दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द, अब 24 घंटे रहेंगे अलर्ट #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar