Almora News: ग्रेवयार्ड के जंगल में लगी आग बमुश्किल पाया काबू

रानीखेत (अल्मोड़ा)। सर्दी के मौसम में भी जंगलों में आग लग रही है। रानीखेत के पास गनियाद्योली में ग्रेवयार्ड के जंगल में बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आमतौर पर पहाड़ के जंगलों में गर्मियों में ही आग लगती है। तब वन संपदा का व्यापक स्तर पर नुकसान होता है। अब जाड़ों में भी जंगल जलने लगे हैं। बृहस्पतिवार को ग्रेवयार्ड के जंगल में आग लगने से लोग दंग रह गए। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन दस्ते में लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी, चालक राजपाल, फायरमैन अनुज शर्मा, कासिम अली आदि थे।कोटगनियाद्योली के जंगल में आग लगने की सूचना के बाद वहां कर्मचारी भेज दिए गए थे। जंगल में किसी ने जली माचिस की तिल्ली फेंक दी होगी। उसी से आग भड़कने का अंदेशा है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।-तापस मिश्रा, रेंजर रानीखेत।कुकुड़ामाई के जंगलों से उठता रहा धुआंबागेश्वर। विजयपुर के जंगलों में लगी आग के बाद जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कुकुड़ामाई के जंगलों से धुआं उठने से सर्दियों के मौसम में जंगलों के जलने को लेकर चर्चा तेज होने लगी। हालांकि वन विभाग की ओर से कुकुड़ामाई के वन में नियंत्रित फुंकान (कंट्रोल बर्निंग) किए जाने की बात कही गई है। वनाग्नि काल में कुकुड़ामाई का जंगल आग से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले वनों में से एक है। बृहस्पतिवार की सुबह से दोपहर तक जंगल से लगातार धुआं उठता रहा। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को देकर जंगल में आग लगने की बात कही। रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि नियंत्रित फुंकान का रोस्टर जारी हो गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के जंगल से शुरुआत कर दी गई है। अग्निकाल से पूर्व रोस्टर के अनुसार अलग-अलग जंगलों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। उधर, धरमघर रेंज के विजयपुर के जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने आग लगाई थी, जिसे बुझा लिया गया था। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में भी नियंत्रित फुंकान का कार्य शुरू हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fire



Almora News: ग्रेवयार्ड के जंगल में लगी आग बमुश्किल पाया काबू #Fire #SubahSamachar