Mandi News: किसान करते रहे इंतजार, नहीं बना सिंचाई टैंक
कोटली (मंडी)। उपमंडल कोटली की ग्राम पंचायत धनियारा में किसानों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर सिंचाई टैंक योजना का कार्यक्षेत्र मनमाने ढंग से बदलने का आरोप लगाया है। वार्ड नंबर एक बाग निवासी अनंत राम पुत्र स्वर्गीय घांथू राम का कहना है कि उनके खेतों के पास मालणु नाला के समीप प्रस्तावित सिंचाई टैंक का जियो टैग पंचायत द्वारा दूसरे वार्ड में कर दिया गया जबकि इससे प्रभावित किसानों से कोई सहमति नहीं ली गई।अनंत राम ने बताया कि इस सिंचाई टैंक से उनके अलावा रोशन लाल, किशन चंद और रमेश चंद सहित कई किसानों के खेतों को सिंचाई सुविधा मिलनी थी। पंचायत ने पहले टैंक के लिए जियो टैग कर मजदूरी का एक मस्टर रोल भी पूरा कर दिया था लेकिन बाद में बिना सूचना दिए कार्य दूसरे स्थान पर शुरू कर दिया गया। उन्होंने इस संबंध में 1100 हेल्पलाइन पर तीन बार शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें ताजा शिकायत संख्या 1206775 है लेकिन अब तक उन्हें कोई स्पष्ट समाधान नहीं मिला।26 जनवरी को आयोजित पंचायत जनसभा में शिकायतकर्ता सहित अन्य किसानों ने पंचायत प्रधान कुसुम ठाकुर और सचिव जीवन लाल से इस मुद्दे पर चर्चा की लेकिन शुरुआत में दोनों टालमटोल करते रहे। बाद में दूसरे स्थान पर जियो टैग करने का मामला सामने आया।वहीं उपप्रधान लछमण दास ने सफाई देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में पहले टैंक प्रस्तावित था, वहां पहले से ही दो-तीन टैंक बने हुए हैं। ऐसे में आगे के खेतों तक नहर का पानी कम पड़ सकता था, इसलिए पंचायत ने दूसरे वार्ड में टैंक का जियो टैग स्वीकृत किया।इस मामले में खंड विकास अधिकारी मंडी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कई बार लोग कार्य के लिए जमीन देने को तैयार नहीं होते, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि प्रभावित किसान अनंत राम, किशन चंद, रोशन लाल और रमेश चंद का कहना है कि पंचायत ने उनसे कभी जमीन देने को लेकर चर्चा ही नहीं की जबकि वे सभी सिंचाई टैंक के लिए जगह देने को तैयार हैं। किसानों ने मांग की है कि योजना को मूल स्थान पर ही लागू किया जाए ताकि सभी प्रभावित खेतों को समय पर सिंचाई सुविधा मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 23:22 IST
Mandi News: किसान करते रहे इंतजार, नहीं बना सिंचाई टैंक #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
