Fatehabad News: कीटनाशक के खाली डिब्बे से पानी पीने से किसान की मौत

भूना। गांव ढाणी गोपाल में जहरीले पदार्थ के खाली डिब्बे से पानी पीने के कारण हालत बिगड़ने से युवा किसान की हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया, जहां ढाणी गोपाल में शुक्रवार की देर शाम को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस को दिए बयान में गांव ढाणी गोपाल के 62 वर्षीय सुरजीत सिंह ने बताया कि उसने वीरवार को अपने 30 वर्षीय बेटे सुनील कुमार के साथ मिलकर गेहूं में कीटनाशक का छिड़काव किया था। करीब चार बजे जब हम घर वापिस आने की तैयारी कर रहे थे तो सुनील कुमार ने अपने हाथ व पांव धोकर उसी कीटनाशक के खाली डिब्बे से पानी पी लिया। कुछ ही देर बाद सुनील को चक्कर आने लगे और मुझे बताया कि डिब्बे से पानी पीने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई है। किसान सुरजीत ने अपने बेटे की हालत खराब होती देख उसे हिसार के निजी अस्पताल में उपचार को लिए भर्ती किया। मगर देर रात्रि करीब 12 बजे इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कार्रवाई करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया जहां देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के सवा नौ माह का है बेटा किसान सुरजीत सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी हैं। जिनमें सुनील कुमार सबसे बड़ा था और उसकी करीब पौने दो साल पहले गांव कुंभा की सुशीला के साथ शादी हुई थी और सवा नौ माह का बेटा भी है। युवा किसान की मौत पर गांव की सरपंच रेशमा देवी, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, नंबरदार जगदीश चंद्र फगेड़िया, बलवीर सिंह गोदारा, पूर्व सरपंच हनुमान सिंह पूनिया, धर्मबीर गोदारा, सुनील कड़वासरा, रामकुमार शर्मा, एडवोकेट राजकुमार गोदारा आदि ने गहरा दुख प्रकट किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Death Accidenet



Fatehabad News: कीटनाशक के खाली डिब्बे से पानी पीने से किसान की मौत #Death #Accidenet #SubahSamachar