Putin: 'शांति वार्ता का नाटक कर रहे हैं पुतिन', यूरोपीय देशों का आरोप; अमेरिका से पांच घंटे की बातचीत बेनतीजा
रूस और अमेरिका के बीच क्रेमलिन में करीब पांच घंटे तक चली बैठक के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका है। इसी के चलते यूक्रेन और कई यूरोपीय देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया है कि वे शांति प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखाने का केवल नाटक कर रहे हैं। ब्रिटेन की विदेश मंत्री यवेट कूपर ने कहा कि पुतिन को धमकी और हिंसा बंद कर वास्तविक शांति के लिए तैयार होना चाहिए। वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री अंद्रियी सिबिहा ने कहा कि पुतिन दुनिया का समय बर्बाद कर रहे हैं। यह बयान ऐसे समय आए हैं जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग चार साल पूरे होने को हैं और दोनों पक्ष किसी ठोस समाधान से अभी भी काफी दूर खड़े हैं। पुतिन शांति नहीं, युद्ध बढ़ाने में जुटे ब्रसेल्स में नाटो देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यूरोपीय नेताओं ने रूस पर सख्त टिप्पणी की। एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गुस त्साहक्ना ने कहा पुतिन किसी भी तरह की शांति नहीं चाहते, वे युद्ध को और आक्रामक तरीके से बढ़ा रहे हैं। फिनलैंड की विदेश मंत्री एलीना वाल्टोनेन ने साफ कहा रूस की ओर से अब तक किसी तरह की रियायत नहीं मिली है। पहला भरोसेमंद कदम पूर्ण युद्धविराम होना चाहिए। नाटो महासचिव मार्क रुटे ने दोहराया कि यूरोप यूक्रेन को सैन्य मदद देता रहेगा ताकि वह रूस के दबाव का सामना कर सके। ये भी पढ़ें:-Ukraine: रूसी घेरे में पहुंचा यूक्रेन का मिर्नोहराद, हर सड़क पर विनाश; ड्रोन शॉट्स में दिखी विध्वंस की तस्वीर अमेरिकी दूतों के साथ बेनतीजा बैठक क्रेमलिन में मंगलवार को अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर ने पुतिन से मुलाकात की थी। रूसी विदेश नीति सलाहकार ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही, लेकिन उन्होंने कोई विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विटकॉफ और कुशनर गुरुवार को मियामी में यूक्रेन के मुख्य वार्ताकार रुस्तेम उमेरोव से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि ट्रंप ने दावा किया कि उनके दूतों ने ऐसा महसूस किया कि पुतिन सच में समझौता चाहते हैं। जेलेंस्की ने कहा- शांति की संभावना दिख रही, पर दबाव भी जरूरी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया शांति की संभावना देख रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास तभी सफल होंगे, जब कूटनीति के साथ-साथ आक्रमणकारी पर दबाव भी जारी रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 03:47 IST
Putin: 'शांति वार्ता का नाटक कर रहे हैं पुतिन', यूरोपीय देशों का आरोप; अमेरिका से पांच घंटे की बातचीत बेनतीजा #World #International #Russia-ukraineWar #Putin #SubahSamachar
