Iran Protests: 'लोगों के खून से सने हैं तुम्हारे हाथ, जवाबदेह ठहराए जाओगे ', पहलवी का खामेनेई पर तीखा हमला

निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने मंगलवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई पर तीखा हमला किया। पहलवी ने उन पर देश जनता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में रेजा पहलवी ने लिखा, आज मैं ईरान पर कब्जा करने वाले नेता अली खामेनेई को संबोधित कर रहा हूं। तुम ईरान विरोधी अपराधी हो। तुम्हारे पास न तो सम्मान है और न ही मानवता। खामेनेई पर नागरिकों के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे लिखा, तुम्हारे हाथ हजारों ईरानों के खून से सने हैं। बच्चों के खून से..युवाओं के खून से..निर्दोषों के खून से। पहलवी ने लिखा, तुम, तुम्हारा शासन और तुम्हारे सभी भाड़े के लोग बिना किसी अपवाद के जवाबदेह ठहराए जाएंगे। हम माफ नहीं करेंगे। हम भूलेंगे नहीं। हम पीछे नहीं हटेंगे। ये भी पढ़ें: वेनेजुएला पर नरमी, ग्रीनलैंड-नाटो पर सख्ती; ट्रंप सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर नए संकेत, बताया अद्भुत उन्होंने आगे लिखा, जिस तरह नाजी अपराधियों पर नूरेमबर्ग में मुकदमा चला और उन्हें सजा दी गई, उसी तरह तुम और तुम्हारे सहयोगियों पर भी ईरानी राष्ट्र की अदालत में मुकदमा चलेगा और सजा दी जाएगी। पहलवी ने चेतावनी दी कि ईरानी नेतृत्व और उससे जुड़े लोगों को जवाबदेही से बचने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, तुम्हारा अंत अपमानजनक होगा। कोई भी अपराध बिना जवाबदेही ठहराए नहीं रहेगा। उन्होंने आगे कहा, उन सभी के नाम दर्ज किए जा रहे हैं जिन्होंने आदेश दिए, जिन्होंने आदेशों को अंजाम दिया और तुम्हारे सभी सहयोगियों के नाम। कोई बचेगा। छिपने की कोई जगह नहीं होगी। ईरान की जनता के हत्यारों को कोई प्रतिरक्षा नहीं मिलेगी। ईरानी जनता को संबोधित करते हुए पहलवी ने लिखा, और तुम, ईरान की महान जनता… मेरे बहादुर बच्चों… मेरे शोकाकुल लेकिन हिम्मत वाले बहनों और भाइयों- तुम अकेले नहीं हो। तुम्हारे प्रतिरोध ने इतिहास बदल दिया है। तुम आजादी की अग्रिम पंक्ति में खड़े हो। पहलवी ने कहा कि ईरान एक राजनीतिक मोड़ के करीब पहुंच रहा है। उन्होंने लिखा, हम इस शासन के अंत के पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं। यह शासन दरक चुका है। इसकी ताकत क्षीण हो चुकी है। इसका पतन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, अपने आप पर भरोसा रखो। अपनी एकता पर। अपने साहस पर। अपनी महानता पर। उन्होंने आगे लिखा, अब यह शासन हमारी जाग चुकी और उठ खड़ी हुई जनता को चुप नहीं करा सकता। यह ईरान पर डर नहीं थोप सकता। यह शासन तुमसे और तुम्हारी शक्ति से डरता है। ये भी पढ़ें:लंदन के स्कूल में आठ साल के छात्र के माथे पर तिलक को लेकर विवाद, माता-पिता ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप पहलवी ने ईरानियों से नए सिरे से प्रदर्शनों के लिए तैयार रहने का किया। उन्होंने कहा, तैयार रहो। सड़कों पर लौटने का समय आएगा। पहले से ज्यादा व्यापक, ज्यादा ताकतवर और ज्यादा दृढ़ संकल्प के साथ। तेहरान की मुक्ति के लिए। ईरान को वापस पाने के लिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Iran Protests: 'लोगों के खून से सने हैं तुम्हारे हाथ, जवाबदेह ठहराए जाओगे ', पहलवी का खामेनेई पर तीखा हमला #World #International #SubahSamachar