Protest In Zurich: ट्रंप की स्विट्जरलैंड यात्रा के खिलाफ विरोध, ज्यूरिख में पुलिस-प्रदर्शनकारी आमने-सामने

स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में सोमवार डब्ल्यूईएफऔर अमेरिकी राष्ट्रपतिट्रंप की स्विट्जरलैंड यात्रा के विरोध में निकाली गई रैली के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रदर्शनकारियों और दंगा-नियंत्रण पुलिस के बीच जोरदार झड़पें हुईं। ये भी पढ़ें:Trump Davos Plane Glitch:US से दावोस जा रहे ट्रंप के विमान में तकनीकी खराबी, बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जबकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। झड़पें रैली समाप्त होने के बाद भड़क उठीं, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रदर्शनकारी क्यों विरोध कर रहे थे प्रदर्शनकारी WEF को वैश्विक कॉरपोरेट हितों का प्रतीक बताते हुए इसका विरोध कर रहे थे और साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति पर काबू पा लिया गया है, हालांकि किसी के घायल होने या गिरफ्तारियों को लेकर तत्काल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Protest In Zurich: ट्रंप की स्विट्जरलैंड यात्रा के खिलाफ विरोध, ज्यूरिख में पुलिस-प्रदर्शनकारी आमने-सामने #World #International #Wef #DonaldTrump #Protest #Zurich #SubahSamachar