Jhajjar-Bahadurgarh News: कपड़े व कागज के थैलों के प्रयोग के लिए किया प्रेरित
बहादुरगढ़। सब्जी मंडी के समीप स्थित तिब्बत मार्केट में पॉलिथीन को ना कहें विषय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने दुकानदारों और आम नागरिकों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कपड़े और कागज के थैलों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेविकाओं ने बताया कि पॉलिथीन एक गैर-जैविक अपशिष्ट है जो वर्षों तक नष्ट नहीं होती और मृदा, जल व वायु प्रदूषण का कारण बनती है। इससे नालियां जाम होकर जलभराव की समस्या पैदा होती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 03:02 IST
Jhajjar-Bahadurgarh News: कपड़े व कागज के थैलों के प्रयोग के लिए किया प्रेरित #News #SubahSamachar
