Faridabad News: नए सत्र में प्रैक्टिकल पढ़ाई पर दिया जाएगा जोर

छात्रों को विषय की गहरी समझ के साथ-साथ वास्तविकता से कराएगी अवगतसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। जिले के 12 सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही इस बार लिखित पाठ्यक्रमों की अपेक्षा प्रैक्टिकल पढ़ाई पर अधिक जोर दिया जाएगा। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि इससे छात्रों को विषय की गहरी समझ के साथ-साथ वास्तविक जीवन में उसका उपयोग करने का अनुभव मिलेगा।यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू हो चुकी हैं। सेक्टर-16 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, केएल मेहता, डीएवी कॉलेज, सुषमा स्वराज राजकीय महिला महाविद्यालय बल्लभगढ़, सेक्टर-23 और तिगांव राजकीय महाविद्यालय सहित अन्य संस्थानों में छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ अपनी कक्षाओं में भाग ले रहे हैं।कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस सत्र में छात्रों के नैतिक, शैक्षणिक और व्यावहारिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए प्रयोगात्मक कक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क, औद्योगिक भ्रमण और रिसर्च गतिविधियों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा।प्रशासन के अनुसार, फरीदाबाद के अलावा दिल्ली-एनसीआर और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एमडीयू से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि यह बदलाव छात्रों को न केवल रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करेगा, बल्कि उन्हें वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजने की क्षमता भी देगा।वर्जनइस सत्र में हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल किताबों तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक ज्ञान देना है। प्रैक्टिकल क्लास, इंडस्ट्री विजिट और प्रोजेक्ट वर्क से उनकी समझ गहरी होगी और वे वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होंगे।- डॉ सुनिधि, उच्च शिक्षा अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: नए सत्र में प्रैक्टिकल पढ़ाई पर दिया जाएगा जोर #EmphasisWillBeGivenOnPracticalStudiesInTheNewSession #SubahSamachar