SIR को लेकर सोमवार को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, जानें पहले चरण में कौन से राज्य होंगे शामिल
चुनाव आयोग सोमवार शाम को देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। ऐसी संभावना है कि आयोग एसआईआर के पहले चरण की घोषणा करेगा। जिसमें 10 से 15 राज्यों को शामिल किया जा सकता है। खास तौर पर वे राज्य जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं, जहां अगले वर्ष चुनाव निर्धारित हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:52 IST
SIR को लेकर सोमवार को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, जानें पहले चरण में कौन से राज्य होंगे शामिल #IndiaNews #National #SubahSamachar
