Kangra News: खेत में मिला बुजुर्ग का शव, रंगड़ों के काटने की आशंका

नूरपुर (कांगड़ा)। ग्राम पंचायत ममूह गुरचाल के ठेहड़ गांव में दो दिन पहले घर से लकड़ियां लेने गए 75 वर्षीय बुजुर्ग कर्म चंद का खेत से शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मौत का कारण रंगड़ों के काटने को बताया है। शव पर रंगड़ों के काटने के निशान पाए गए हैं। इसके अलावा शव बरामदगी के समय भी वहां रंगड़ मौजूद थे।ममूह गुरचाल पंचायत के प्रधान खुशवंत सिंह ने बताया कि कर्म चंद 27 अक्तूबर की शाम को घर के पास जंगल में लकड़ियां लेने गए थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह परिजनों ने उन्हें सूचित किया। फिर दोपहर बाद सदवां पुलिस चौकी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मंगलवार देर शाम गांव के एक व्यक्ति ने खेत में बुजुर्ग का शव पड़ा देखा और परिजनों को सूचित किया। परिजनों और गांव वालों ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद बुधवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में रंगड़ों के काटने से ही बुजुर्ग की मौत होने की आशंका है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो पाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: खेत में मिला बुजुर्ग का शव, रंगड़ों के काटने की आशंका #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar