Varanasi News: 500 बैंक खाता खुलवाकर धोखाधड़ी करने के आठ आरोपी अरेस्ट, ऐसे देते थे झांसा

Varanasi News: मलिन बस्तियों में दो हजार रुपये देकर पैनकार्ड, आधार के जरिये बैंक खाता खुलवाने और फिर उन खातों को साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को भेलूपुर पुलिस ने बुधवार को रविंद्रपुरी काॅलोन मोड़ और अस्सी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, सात मोबाइल, यूपीआई बार कोड की कॉपी और डेबिट कार्ड की दो छायाप्रति बरामद हुई। अब तक आरोपियों ने 500 से अधिक बैंक खाते खुलवाएं हैं। पुलिस लाइन सभागार में डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रोहनिया के अखरी बाईपास निवासी राहुल प्रजापति, भेलूपुर बजरडीहा का अरुण शर्मा, लंका के सीरगोवर्धन निवासी आयुष्मान यादव, सोनारपुरा का नवीन कुमार गुप्ता, सरायनंदन खोजवा निवासी हर्ष सिंह, खोजवा निवासी मोनू कुमार, दुर्गाकुंड आनंद पार्क निवासी फिरोज, नवाबगंज दुर्गाकुंड निवासी ओमप्रकाश गुप्ता है। आरोपियों के खिलाफ एक पीड़ित ने फर्जी तरीके से लोन दिलाने और प्रपत्र हासिल करने के आरोप में केस दर्ज कराया। चेतगंज एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि यह सभी आरोपी सीधे-साधे और कम पढे़-लिखे लोगों को झांसा देकर उनका बैंक खाता खुलवाते थे और नेट बैंकिंग एक्टिव कराते थे। फर्जी लोन बांटने वालों और साइबर धोखाधड़ी करने वालों को इन खातों को बेचते थे। बड़ी रकम होने पर उसे सीधे क्रिप्टो में तब्दील करते थे। आरोपियों के नेटवर्क को और खंगाला जा रहा है। मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंचेगी। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: 500 बैंक खाता खुलवाकर धोखाधड़ी करने के आठ आरोपी अरेस्ट, ऐसे देते थे झांसा #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar