RideAsia EV Expo: अनोखे फीचर्स के साथ आई ई-स्कूटी, सड़क पर चलते-चलते होगी चार्ज, मोबाइल से बंद स्टार्ट भी होगी
राइड एशिया ईवी एक्सपो में अनोखे फीचर्स के साथ आई ई-स्कूटी सड़क पर चलते-चलते ही चार्ज हो जाएगी। मोबाइल से स्टार्ट भी होगी और बंद भी। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से बाइक फिसलेगी नहीं। चढ़ाई और ढलान पर यदि स्कूटी रोकी तो ये पीछे नहीं जाएगी। दुर्घटना वाले स्थान पर चेतावनी अलार्म बजना, रिवर्स गियर, इंटेलिजेंट ब्रेकिंग, अनुकूलित माइलेज और सोलर चार्जिंग जैसे फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं और कीमत भी बेहद कम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 08:24 IST
RideAsia EV Expo: अनोखे फीचर्स के साथ आई ई-स्कूटी, सड़क पर चलते-चलते होगी चार्ज, मोबाइल से बंद स्टार्ट भी होगी #CityStates #DelhiNcr #RideasiaEvExpo #E-scooty #SubahSamachar