Doda Army Truck Accident: डोडा हादसे में शहीद सुधीर का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
यमुनानगर जिले के गांव शेरपुर निवासी शहीद सुधीर नरवाल का बुधवार को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा, पूरा इलाका भारत माता की जय और वीर सपूत अमर रहे के नारों से गूंज उठा। हर आंख नम थी और माहौल भावुक हो गया। अंतिम विदाई के दौरान सबसे मार्मिक क्षण तब आया जब शहीद के 4 वर्षीय बेटे आयांश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मासूम बच्चे की कांपती आंखों और चेहरे पर छाया दर्द देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो उठा। गांव शेरपुर में हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और सेना के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यमुनानगर के एडीसी, एएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 18:01 IST
Doda Army Truck Accident: डोडा हादसे में शहीद सुधीर का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार #CityStates #YamunaNagar #Chandigarh-haryana #HaryanaNewsHrNews #MartyrHaryana #PunjabNews #YamunanagarNews #Haryana #MartyrSudhirNarwal #StateHonours #Funeral #JammuAndKashmir #SubahSamachar
