Panipat News: डीजे संचालक ने दुकान में फंदा लगा दी जान
समालखा। गांव करहंस में एक डीजे संचालक ने राजकीय कन्या स्कूल के सामने अपनी दुकान में पंखे पर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। समालखा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास कर रही है।पुलिस के अनुसार गांव मच्छरौली निवासी राकेश पिछले कुछ समय से करहंस गांव में राजकीय कन्या हाई स्कूल के सामने डीजे की दुकान चला रहा था। परिजनों के मुताबिक वह शुक्रवार शाम को घर से दुकान पर आया था। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। पिता पाले राम सुबह छह बजे दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर थोड़ा खुला हुआ था। नीचे से झांक कर देखा तो राकेश का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को सिविल अस्पताल में भिजवाया। पुलिस अब परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 02:30 IST
Panipat News: डीजे संचालक ने दुकान में फंदा लगा दी जान #DJOperatorHangedHimselfInTheShop #SubahSamachar