Diwali 2025: 'जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का अवसर है दिवाली'; राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी से सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से त्योहार मनाने का आह्वान किया। मुर्मू ने कहा कि यह त्योहार वंचितों और जरूरतमंदों की मदद करने और उनके जीवन में खुशियां लाने का भी अवसर है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाने वाला दिवाली का पावन अवसर आपसी स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है। इस दिन श्रद्धालु धन और समृद्धि की देवी देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि खुशी का यह त्योहार आत्मचिंतन और आत्मसुधार का भी अवसर है। मुर्मू ने कहा, मैं सभी से सुरक्षित, जिम्मेदारीपूर्वक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से दिवाली मनाने का आग्रह करती हूं। यह दिवाली सभी के लिए खुशी, शांति और समृद्धि लाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Diwali 2025: 'जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का अवसर है दिवाली'; राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं #IndiaNews #National #SubahSamachar