Mandi News: देवेंद्र बने स्कूल प्रवक्ता संघ मंडी के नए अध्यक्ष

मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ में कार्यरत प्रवक्ता देवेंद्र कुमार को हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला मंडी का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने सीधे मुकाबले में पांगणा स्कूल के प्रवक्ता ललित कुमार को 82 मतों से पराजित किया। चुनाव में कुल 558 प्रवक्ताओं ने मतदान किया, जिसमें देवेंद्र कुमार को 318 और ललित कुमार को 236 मत मिले। चार मत अवैध घोषित किए गए।जिला अध्यक्ष का यह चुनाव तीन वर्षों बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदरनगर में संपन्न हुआ, जिसमें मंडी जिले के लगभग 300 स्कूलों से आए करीब 700 प्रवक्ता डेलीगेट्स ने भाग लिया। चुनाव से पूर्व संघ के सचिव जयराम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि पूर्व अध्यक्ष राजेश सैनी और वित्त सचिव देवेंद्र कुमार ने अपने-अपने कार्यकाल का विवरण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। जिला ऊना से आई सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली टीम ने चुनाव करवाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सरकाघाट में कार्यरत भूगोल प्रवक्ता अशोक कुमार को संघ का नया सचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में प्रधानाचार्य लेखराम भारद्वाज, किशन बुशैहरी, पूर्व राज्य अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, महिला विंग की राज्य अध्यक्षा सोनू सेन और जिला अध्यक्ष ललिता कुमारी उपस्थित रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: देवेंद्र बने स्कूल प्रवक्ता संघ मंडी के नए अध्यक्ष #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar