Chamba News: मेडिकल भत्ता 2000 रुपये करने की मांग, पेंशनरों ने उठाए लंबित मुद्दे
सिहुंता (चंबा) पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सिहुंता इकाई की बैठक मंगलवार को पंचायत घर सिहुंता में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के प्रधान ओंकार सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रधान पीसी ओबरॉय और जिला महासचिव सुरेंद्र महाजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बैठक में पेंशनरों के लंबित मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुख्य रूप से मेडिकल भत्ता 400 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये मासिक करने की मांग उठाई गई। साथ ही विभिन्न विभागों में लंबित मेडिकल बिलों के शीघ्र भुगतान के लिए विशेष प्रावधान की आवश्यकता पर बल दिया गया।बैठक में वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त पेंशनरों के लंबित मामलों और बकाया भुगतान को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि इन सभी मांगों को शीघ्र ही गृहमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिला प्रधान पीसी ओबरॉय ने आश्वासन दिया कि वे पेंशनरों की मांगों को उचित मंच पर मजबूती से उठाएंगे और समाधान के लिए विशेष प्रयास करेंगे।इस अवसर पर 80 वर्षीय वरिष्ठ पेंशनर ओमप्रकाश शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए टोपी पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बैठक में सोमदत्त पुजारी, कुलदीप शर्मा, कांता देवी, करनैल सिंह राणा, रेखा देवी सहित 75 पेंशनरों ने भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 18:57 IST
Chamba News: मेडिकल भत्ता 2000 रुपये करने की मांग, पेंशनरों ने उठाए लंबित मुद्दे #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar