Chandigarh: डीजीपी से मिला सर्व खाप पंचायत प्रतिनिधिमंडल, संदीप सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग

जूनियर महिला कोच मामले में मंगलवार को सर्व खाप पंचायत का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीजीपी चंडीगढ़ के कार्यालय पहुंचा। इस दौरानजूनियर महिला कोच के पिता ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने इस मामले की जांच में बहुत समय लगा दिया है। हमारी मांग है कि संदीप सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिले थे, जहा पर हमने मुख्यमंत्री द्वारा बिटिया के बयानों को अनर्गल कहने का जिक्र किया था।मुख्यमंत्री साफ मुकर गए उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने नही बोला है। हमारी सरकार से मांग है कि संदीप सिंह का मंत्रीपद से इस्तीफा दिलवाया जाए। ताकि जांच में वह किसी तरह का दबाव न बना सके। डीजीपी ने खाप प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया और कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट जल्द आएगी औरउसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।खाप ने चेतावनी दी है कि 26 जनवरी को संदीप सिंह को झंडा नहीं फहराने दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Chandigarh



Chandigarh: डीजीपी से मिला सर्व खाप पंचायत प्रतिनिधिमंडल, संदीप सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग #CityStates #Chandigarh #SubahSamachar