Baran News: वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, बोलीं- धनबल नहीं, जनबल करेगा जीत का फैसला, नरेश मीणा पर बरसे चांदना

अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजस्थान की सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। आज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बारां पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि अंता का चुनाव धनबल बनाम जनबल की सीधी लड़ाई है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत हमेशा जनता की ताकत की होती है। राजे ने कहा कि अंता के लोगों की लंबे समय से स्थानीय उम्मीदवार की मांग थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने मोरपाल सुमन को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि मोरपाल आपका अपना है, घर का व्यक्ति है, इसलिए उसे सपोर्ट करने में कोई कमी न रखें। ये भी पढ़ें:Rajasthan ACB News:33 महीने में 315 गुना बढ़ी संपत्ति, पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर पर ACB में केस दर्ज पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि मोरपाल की जीत से अंता को तीन प्रतिनिधि मिलेंगे- मोरपाल सुमन, सांसद दुष्यंत सिंह, और वे स्वयं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देकर जनता ने जो विश्वास जताया है, वह उनके लिए एक कर्जा है, जिसे वे हर हाल में चुकाएंगी। राजे ने विश्वास जताया कि यह चुनाव केवल मोरपाल का नहीं बल्कि पूरे भाजपा परिवार के कार्यकर्ताओं की लड़ाई है और उनकी जीत हर कार्यकर्ता की जीत होगी। इस दौरान वसुंधरा राजे ने सांसद कार्यालय बारां में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें जीत का मंत्र दिया। बैठक में चुनाव प्रभारी सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे। नरेश मीणा के बयान पर भड़के चांदना इधर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता अशोक चांदना निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर जमकर बरसे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन तो आप किरोड़ीलालजी की जिंदाबाद लगाते हो, अगले दिन उन्हीं को गाली दे देते हो। टिकट के लिए हरीश मीणा से राम-राम कर लेते हो, गहलोतजी को जाके मिलने लग जाते हो फिर उनको गाली देते हो। यदि गाली देने ही वोट मिलने लगते तो आजादी के बाद से अब तक सभी गालियां ही देते रहते। उन्होंने कहा कि जो अपने कार्यकर्ताओं के साथ लातों और गालियों से बात करता है, उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो। एक अन्य बयान में चांदना ने कहा- चुनावी मैदान में भाषा की मर्यादा बनाए रखना जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baran News: वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, बोलीं- धनबल नहीं, जनबल करेगा जीत का फैसला, नरेश मीणा पर बरसे चांदना #CityStates #Baran #Rajasthan #AntaAssemblyBy-election #FormerChiefMinisterVasundharaRaje #PublicPowerWillDecideTheVictory #NareshMeena #AshokChandna #BjpCandidate #MorpalSuman #MpDushyantSingh #IndependentCandidate #SubahSamachar