UP: इस छोटे से गांव में हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराकर ले गया दूल्हा, देखने वालों का लग गया हुजूम

आगरा के बरौली अहीर क्षेत्र में बरात लेकर पहुंचे दूल्हे ने दुल्हन को हेलिकाॅप्टर से विदा कराया। दुल्हन की इस तरह से हुई विदाई को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जुट गई। बरौली अहीर निवासी राजेंद्र सिंह यादव की बेटी सीमा (डिंपल )की शादी बसींदरा खांडा आगरा निवासी भूपेंद्र के साथ तय हुई। सोमवार को दोपहर भूपेंद्र सिंह अपनी हेलीकॉप्टर से बरात लेकर बरौली अहीर पहुंचे। दुल्हन पक्ष के लोगों ने स्वागत किया। धूमधाम से शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा हेलिकाॅप्टर से दुल्हन को विदा कराकर ले गया। हेलिकाॅप्टर से बारात आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। सभी ने दूल्हा-दुल्हन को फूल बरसा कर विदा किया। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: इस छोटे से गांव में हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराकर ले गया दूल्हा, देखने वालों का लग गया हुजूम #CityStates #Agra #UttarPradesh #HelicopterWedding #BrideFarewell #BarauliAhir #BhupendraSingh #SeemaYadav #RoyalWedding #ViralMarriage #GroomBride #Crowd #SubahSamachar