Mandi News: मंडी के हर शिक्षण संस्थान में चलेगा नशा मुक्ति अभियान

मंडी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र, मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था और आर्ट ऑफ लिविंग जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से चलाए जाएंगे।उपायुक्त मंडी बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में नशामुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बीते वर्ष के जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और वर्ष 2025-26 के लिए ठोस एक्शन प्लान पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले 10 दिनों में मंडी जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में नशा मुक्ति पर कार्य करने वाली कमेटियों का गठन किया जाएगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही 2873 कमेटियां गठित की जा चुकी हैं। इन कमेटियों को एक महीने के भीतर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बैठक में एएसपी सचिन एस हिरेमठ, एडीसी रोहित राठौर, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी विजय कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक सहित शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय बोली में बनाई जाएंगी शॉर्ट फिल्मेंस्वास्थ्य विभाग और जनसंपर्क विभाग मिलकर स्थानीय बोली में शॉर्ट फिल्मों का निर्माण करेंगे, जिनमें नशे के लक्षण, उपचार और नशा छोड़कर सफल हुए युवाओं की कहानियां शामिल की जाएंगी। इन फिल्मों को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।नशा मुक्ति केंद्र में महिलाओं के लिए भी होंगी सुविधाएंउपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि रघुनाथ का पधर सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है। केंद्र में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि महिला मरीजों को भी भर्ती किया जा सके। प्रशासन का उद्देश्य है कि केंद्र पर महिला और पुरुष दोनों के लिए समुचित उपचार सुविधाएं उपलब्ध हों।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मंडी के हर शिक्षण संस्थान में चलेगा नशा मुक्ति अभियान #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar