Kangra News: देहरा कॉलेज में सीएसए प्रतिनिधियों ने ली शपथ
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। राजकीय महाविद्यालय देहरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ (सीएसए) का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। इसमें अंशुल कुमार ने अध्यक्ष, प्रियांशु चौधरी (बीए तृतीय वर्ष) ने उपाध्यक्ष, कनिका (बीकॉम द्वितीय वर्ष) ने सचिव और ज्योति (बीए प्रथम वर्ष) ने उपसचिव शपथ ली।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कक्षा प्रतिनिधि के रूप में नंदिनी, साक्षी, दीक्षा, सेजल, शगुन और नंदिनी ने भी शपथ ली। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों को भी शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक प्रतिनिधि अमन व रीतिका, रेड रिबन क्लब से साक्षी डडवाल व नितिन, रोड सेफ्टी क्लब से मीनाक्षी धीमान व मनीष, रेंजर से महक राणा, रोवर से हिमांशु, एनएसएस से अंश धीमान व हर्षिता वर्मा तथा स्पोर्ट्स से हर्ष व हर्षिता ने शपथ ग्रहण की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 18:38 IST
Kangra News: देहरा कॉलेज में सीएसए प्रतिनिधियों ने ली शपथ #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar