Muzaffarnagar News: धाकड़ छोरा के अभिनेता उत्तर कुमार के सोंटा पहुंचने पर जमा हुई भीड़

संवाद न्यूज एजेंसीबुढ़ाना। बार एसोसिएशन बुढ़ाना की नई कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार व महासचिव पद पर विकास कुमार त्यागी ने जीत हासिल कर अपना कब्जा जमाया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार को 92 तथा ओमपाल सिंह को 61 वोट मिले। महासचिव पद पर विकास कुमार त्यागी को 84 तथा प्रशांत कुमार को 69 वोट मिले। बार एसोसिएशन बुढ़ाना की नई कार्यकारिणी के चुनाव में अशोक कुमार गुट का दबदबा रहा। अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी ओमपाल सिंह ने 31 वोट अधिक लेकर अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया। महासचिव पद पर विकास कुमार त्यागी ने 15 वोट अधिक लेकर विजय प्राप्त की। वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर फिरोज ने अपने प्रतिद्वंदी मोहिद अहमद से 17 वोट अधिक लेकर विजय प्राप्त की। कनिष्ट उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार सैनी ने अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार से 24 वोट अधिक लेकर विजय प्राप्त की। हसरत अली, रविकांत शर्मा व राहुल कुमार ने सहसचिव पद पर जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर अजय प्रताप ने अपने प्रतिद्वंदी राहुल कुमार से 13 वोट अधिक लेकर विजय प्राप्त की। वरिष्ठ सदस्य के पद पर अरविंद कुमार, अवध बिहारी लाल गर्ग, ईश्वर दयाल संगल, मौहम्मद आबाद, प्रमोद कुमार व संजीव कुमार ने जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी हरबीर सिंह ने अपने सहयोगी बालकिशन शर्मा व संजीव पंवार की सहायता से मतगणना करवाकर विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। ----------------चार अधिवक्ता वोट डालने नही आएबुढ़ाना। बार एसोसिएशन बुढ़ाना में कुल 159 अधिवक्ता सदस्य हैं। नई कार्यकारिणी के चुनाव में 155 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 4 अधिवक्ता वोट डालने नही पहुंचे। चुनाव अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि तीन बजें तक अधिवक्ता मतदाताओं का इंतजार किया गया। तीन बजते ही चुनावी हॉल पर ताला लगाने के मतगणना आरंभ कर दी गई।-----------------एसपी मलिक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: धाकड़ छोरा के अभिनेता उत्तर कुमार के सोंटा पहुंचने पर जमा हुई भीड़ #AshokKumarSecuredThePostOfPresidentByGetting31MoreVotes. #SubahSamachar