Punjab: आज घर लाैटेंगी विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी, मंत्री बैंस व सांसद मीत हेयर करेंगे स्वागत
विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी आज पंजाब आ रही हैं। मोहाली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायक अमनदीप कौर उनके स्वागत के दौरान मौजूद रहेंगे। इससे पहले सीएम मान ने भी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी। मान ने कहा था कि विश्व कप ट्रॉफी को पंजाब लेकर आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बात करेंगे। मान ने कहा था कि मेरी इच्छा है कि इस ट्रॉफी की पंजाब में गेड़ी लगवाएंगे। हर पंजाबी को इसे छूने का हक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 04:47 IST
Punjab: आज घर लाैटेंगी विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी, मंत्री बैंस व सांसद मीत हेयर करेंगे स्वागत #CityStates #Chandigarh-punjab #Mohali #WorldChampionWomenCricketTeam #HarmanpreetKaur #MinisterHarjotBains #MpMeetHayer #SubahSamachar
