UP: हिस्ट्रीशीटर जीजा की खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या, साले को पत्नी से नजदीकी का था शक, मासूम गुहार अनसुनी
उन्नावजिले के बड़ौरा गांव में पत्नी से नजदीकी का आरोप लगा युवक ने हिस्ट्रीशीटर जीजा को खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में पत्नी उसे बिछिया सीएचसी ले गई। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने भाई, भाभी, भतीजे और बहू पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अचलगंज थाना के बड़ौरा गांव निवासी नरेंद्र उर्फ लाला (50) की गांव में ही ससुराल है। नरेंद्र की पत्नी नन्हा ने बताया कि गांव में ही शादी हुई थी। भाई गंगाराम, पति पर अपनी पत्नी से नजदीकी का आरोप लगाकर आए दिन झगड़ा करता था। बुधवार की शाम को भी विवाद किया और भाई गंगाराम ने नरेंद्र को देख लेने की धमकी दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 04:47 IST
UP: हिस्ट्रीशीटर जीजा की खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या, साले को पत्नी से नजदीकी का था शक, मासूम गुहार अनसुनी #CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoNews #UnnaoCrimeNews #SubahSamachar
