Pilibhit News: विदेश भेजने का झांसा देकर 18.13 लाख रुपये की ठगी
पूरनपुर (पीलीभीत)। कनाडा भिजवाने के नाम पर गांव नरायनपुर जप्ती निवासी युवराज सिंह से 18.13 लाख रुपये की ठगी कर उसे फर्जी पासपोर्ट व वीजा थमा दिया गया। पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर गांव कटपुरा निवासी अतिंदर पाल, उसके पिता परविंदर सिंह उर्फ विंदा, बहेड़ी थाना के गांव आमडार निवासी इंद्रजीत सिंह, गुरवंत सिंह पलविंदर सिंह पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव नरायनपुर जप्ती निवासी युवराज सिंह ने बताया कि जुलाई 2020 में उसकी पहचान कटपुरा निवासी अतिंदर पाल सिंह और उसके पिता परविंदर सिंह उर्फ विंदा से हुई। दोनों ने उसे कनाडा में काम के लिए भेजने का आश्वासन दिया। कनाडा भेजने को 18 लाख रुपये खर्चा होने की जानकारी दी। 50 हजार रुपये जुलाई 2020 में आरोपियों ने लिए। दिसंबर 2020 को उसने लेटर आने की जानकारी देकर बायोमीट्रिक के नाम पर 18 हजार रुपये 15 दिसंबर को लिए। 25 जनवरी 2021 को फर्जी वीजा आरोपियों ने थमा दिया। बाद में नौ लाख रुपये दो फरवरी 2022 को, छह लाख रुपये चार फरवरी 2020 को खातों में जमा कराए। इसके बाद कई बार में उसने कुल 18 लाख 13 हजार रुपये ठग लिए और चार फरवरी को उसके व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी वीजा, पासपोर्ट डाल दिया। इसके बाद से आरोपियों के मोबाइल बंद हो गए। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि युवराज सिंह की ओर से अतिंदर पाल सिंह, परविंदर सिंह उर्फ विंदा, इंद्रजीत सिंह, गुरवंत सिंह, पलविंदर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:34 IST
Pilibhit News: विदेश भेजने का झांसा देकर 18.13 लाख रुपये की ठगी # #Crime #SubahSamachar