UP: कफ सिरप...विकास दुबे की तरह नरवे ने फरारी में मंदिरों का टेका मत्था, 45 दिनों तक 14 घंटे रहा रडार पर
Varanasi News: कुख्यात अपराधी रहे विकास दुबे की तर्ज पर ही कफ सिरप तस्करी के बड़े आरोपी विकास सिंह नरवे ने भी फरारी के दौरान मंदिरों की शरण ली। विकास सिंह एक-दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक मंदिरों में मत्था टेकता रहा और उन्हीं मंदिर परिसरों व आसपास के इलाकों को ठिकाना बनाकर पुलिस को चकमा देता रहा। जब तक लोकेशन ट्रेस होती वह ठिकाना बदल देता था। एसआईटी की टीम 45 दिनों तक 14 घंटे लगातार सर्विलांस पर सक्रिय रही। इस बीच सटीक लोकेशन पर उसे सिद्धार्थनगर से पकड़ा। फरारी के दौरान उसने सात दिनों के अंदर दो बार नेपाल भागने की कोशिश की। दबाव बढ़ता देख उसने अपने खास सहयोगी अंकित श्रीवास्तव जो विकास का पूरा काम देखता था उसे भी बुला लिया था साथ में आकाश पाठक को भी। यहां से तीनों नेपाल के रास्ते दुबई भागने के फिराक में थे। अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद विकास सिंह नरवे, अंकित और आकाश घबरा गए थए। गिरफ्तारी से ज्यादा काली कमाई जाने का डर से तीनों को सताने लगा, फरारी के दौरान फेंसेडिल कफ सिरप की अवैध बिक्री से अर्जित काली कमाई को ठिकाने लगाने की योजना में लगे थे। जांच में सामने आया कि कफ सिरप नेटवर्क में भूमिका स्पष्ट रूप से बंटी हुई थी। जहां मुख्य आरोपी शुभम का संरक्षक अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह था, वहीं गैंग से जुड़े अन्य कई सदस्यों को विकास सिंह नरवे संरक्षण दे रहा था। एसआईटी प्रमुख सरवणन टी ने बताया कि विकास सिंह नरवे पूरी तरह अंडरग्राउंड हो गया। इस दौरान उसने काली कमाई को कहा और कैसे लगाना है इस पर मंथन करता रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 00:12 IST
UP: कफ सिरप...विकास दुबे की तरह नरवे ने फरारी में मंदिरों का टेका मत्था, 45 दिनों तक 14 घंटे रहा रडार पर #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
