Kangra News: शिक्षा बोर्ड कार्यालय परिसर की कैंटीन आवंटन पर विवाद, जांच की उठी मांग

धर्मशाला। समाजसेवी बेरोजगार सोसायटी जिला कांगड़ा ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यालय परिसर में संचालित कैंटीन को लेकर उपजे विवाद की जांच करवाने और निष्पक्ष आवंटन की मांग उठाई है। इस संबंध में सोसायटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक शिकायत और मांग पत्र सौंपा है। यह पत्र अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम सशक्तीकरण विभाग शिमला, उपायुक्त कांगड़ा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सौंपा। सोसायटी के अध्यक्ष तकदीर सिंह ने अपनी लिखित शिकायत में शिक्षा बोर्ड परिसर में संचालित कैंटीन के संचालन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि 50 फीसदी दिव्यांग से कैंटीन का अधिकार छीनकर उसका संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है, जबकि टेंडर के तहत संचालन का जिम्मा समाजसेवी बेरोजगार सोसायटी को दिया गया था। तकदीर सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में उचित जांच व कार्रवाई नहीं की गई, तो सोसायटी आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 21:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: शिक्षा बोर्ड कार्यालय परिसर की कैंटीन आवंटन पर विवाद, जांच की उठी मांग #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar