विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय में करें पूरा : चंद्र कुमार

रैहन (कांगड़ा)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जवाली में चल रहे सभी विकास कार्यों को समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न करें। मंत्री ने शनिवार को जवाली में उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।बैठक में विकास कार्यों की प्रगति और विधायक प्राथमिकताओं के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कृषि मंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं को वन विभाग से मंजूरी मिल चुकी है, उनके टेंडर शीघ्र लगाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को इस वित्त वर्ष में शेष महीनों का हवाला देते हुए कार्य गति बढ़ाने का निर्देश दिया।मंत्री ने जल शक्ति विभाग को भी आदेश दिए कि जिन कार्यों में धनराशि की कमी के कारण रुकावट आई है, उनकी सूची प्रस्तुत की जाए ताकि बजट का उचित प्रबंधन किया जा सके। विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में जहां जलापूर्ति की समस्या है, उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। बैठक में मंत्री ने डिग्री कॉलेज भवन निर्माण से संबंधित एफसीए ऑब्जर्वेशन, लब स्थित पब्लिक लाइब्रेरी के रखरखाव और जवाली में प्रस्तावित खेल मैदान के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने और डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय में करें पूरा : चंद्र कुमार #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar