कोचीन शिपयार्ड शनिवार को तीन अत्याधुनिक पोत करेगा लॉन्च, नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन वॉरफेयर क्

सार्वजनिक क्षेत्र के जहाज निर्माण उपक्रम कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड शनिवार कोशनिवार को भारतीय नौसेना के लिए एक पनडुब्बी रोधी युद्धक उथले जल पोत (एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी) सहित तकनीकी रूप से उन्नत दो पोतों का जलावतरण करेगा। जिन अन्य जहाजों का शुभारंभ किया जाएगा उनमें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मेथनॉल-रेडी कमीशनिंग सर्विस ऑपरेशन वेसल (सीएसओवी) और भारत का सबसे बड़ा ट्रेलर सक्शन हॉपर ड्रेजर, डीसीआई ड्रेज गोदावरी शामिल हैं। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने कहा कि यह ट्रिपल लॉन्च उसके नौसैनिक, वाणिज्यिक और ग्रीन मरीटाइम क्षेत्रों में नेतृत्व को दर्शाता है। ये पोत भारत की इंजीनियरिंग क्षमता, आत्मनिर्भरता और सतत समुद्री विकास के प्रति प्रतिबद्धता को मैरिटाइम इंडिया विजन 2030 और आत्मनिर्भर भारत अभियानों के तहत प्रदर्शित करेंगे। खबर अपडेट की जा रही है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोचीन शिपयार्ड शनिवार को तीन अत्याधुनिक पोत करेगा लॉन्च, नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन वॉरफेयर क् #IndiaNews #National #CochinShipyardLimited #Vessels #SubahSamachar