Rajasthan News: विकास के संकल्प पर सांसद-विधायक संवाद, मुख्यमंत्री ने कहा- समावेशी विकास हमारे सरकार का विजन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांसद-विधायक संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों और भाजपा जिला अध्यक्षों से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विकसित राजस्थान 2047 का लक्ष्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है, और इसके केंद्र में आमजन की आकांक्षाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के संकल्प पर कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केवल कमीशन की राजनीति की और कुशासन को बढ़ावा दिया। वहीं, वर्तमान सरकार ने बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बिना भेदभाव विकास प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में सरकार ने सुशासन को मजबूती से लागू किया है और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। 'वित्तीय सहयोग देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल' शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से आमजन से निरंतर संवाद बनाने और सरकार की योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार गांवों में गरीब परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर लाने का काम चल रहा है। साथ ही युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार पाने पर वित्तीय सहयोग देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है। बजट की 80 से 90 प्रतिशत घोषणाओं का क्रियान्वयन-सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों का संरक्षण व संवर्धन कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें खाद, बीज व बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा सरकार ने बजट की 80 से 90 प्रतिशत घोषणाओं का क्रियान्वयन किया है। उन्होंने कहा कि राम जलसेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते को मूर्त रूप दिया गया है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इन योजनाओं को केवल राजनीति का विषय बनाया। बिना भेदभाव के बजट आवंटित किया-प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार ने 200 विधानसभाओं के विकास के लिए बिना भेदभाव के बजट आवंटित किया है। वहीं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास आमजन के लिए 24 घंटे खुला रहता है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कोविड काल में 20 महीने तक घर से बाहर नहीं निकले। इस संवाद में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें-Landslide: जम्मू में लैंडस्लाइड, पानी में बहे राजस्थान के पांच युवक, दो ने ऐसे बचाई जान; तीन की तलाश जारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: विकास के संकल्प पर सांसद-विधायक संवाद, मुख्यमंत्री ने कहा- समावेशी विकास हमारे सरकार का विजन #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanNews #JaipurNews #HindiNews #CmBhajanLalaSharma #SubahSamachar