Respiratory Problem: सिगरेट नहीं पीते तो भी सांस पर अटैक, बढ़ते सीओपीडी के मामलों को लेकर विशेषज्ञों ने चेताया

लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी के कारण कई प्रकार की क्रॉनिक बीमारियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बढ़ते प्रदूषण ने इसके खतरे को और भी बढ़ा दिया है, लिहाजा बुजुर्ग हों या बच्चे सभी लोगों में सांस से संबंधित समस्याओं के मामले भी बढ़ गए हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि बच्चों में अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मामले हाल के वर्षों में तेजी से बढ़े हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर की 90% आबादी सुरक्षित मानकों से खराब हवा में सांस ले रही है है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से एक्यूआई 200-400 के स्तर बना हुआ है, जिसे अध्ययनों में सेहत के लिए कई प्रकार से नुकसानदायक पाया जाता है। लगातार खराब हवा के संपर्क में रहने और सिगरेट के कारण सांस की बीमारियों का खतरा अधिक होता है। ऐसे में सवाल है कि क्या जो लोग सिगरेट नहीं पाते उन्हें भी सीओपीडी का खतरा रहता है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Respiratory Problem: सिगरेट नहीं पीते तो भी सांस पर अटैक, बढ़ते सीओपीडी के मामलों को लेकर विशेषज्ञों ने चेताया #HealthFitness #National #AsthmaSymptoms #CopdInNon-smokers #BreathingProblems #AirPollution #सांसकीसमस्या #अस्थमाकेलक्षण #सीओपीडी #SubahSamachar