Cherry in Kashmir: चेरी पर बारिश-ओलों की मार, उत्पादन प्रभावित, किसान परेशान
कश्मीर घाटी में चेरी का समय मई के पहले सप्ताह से शुरू होता है और यह जून के आखिरी सप्ताह तक जारी रहता है। हालांकि इस साल अप्रैल से लगातार बारिश और मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण कश्मीर घाटी में चेरी का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। गांदरबल जिले में भी चेरी को भारी नुकसान पहुंचा है। कुछ जगहों पर कम नुकसान हुआ है, लेकिन फल अच्छा नहीं है, जैसा कि गांदरबल के गुटलीबाग इलाके में चेरी का फल होता था। इससे चेरी की खेती से जुड़े किसान और बाग मालिक परेशान हैं। उनका कहना है कि शुरुआत में लग रहा था कि इस सालअच्छी आमदनी होगी, लेकिन बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 08, 2023, 09:58 IST
Cherry in Kashmir: चेरी पर बारिश-ओलों की मार, उत्पादन प्रभावित, किसान परेशान #CityStates #Srinagar #JammuAndKashmir #Jammu #SubahSamachar